Site icon Cric Saga

विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद चहल ने इस टीम से खेलने का लिया फैसला।

BCCI द्वारा विश्व कप की 15 सद्श्य टीम की घोषणा 5 सितम्बर को हुयी, जिसकी घोषणा कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा की. बतादे इस टीम में भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम नहीं था.

युजवेंद्र चहल को पिछले कुछ बड़े टूर्नामेंट से बाहर रखा जा रहा है, उन्हें अभी चल रहे एशिया कप की टीम में भी शामिल नहीं किया गया है. चहल की जगह उनके दोस्त कुलदीप को तहरीज दी गयी है.

हालाँकि चहल अब काउंटी क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे, टाइम्स ऑफ़ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार लेग स्पिनर काउंटी में केंट के खेलेंगे। चहल पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलते दिखेंगे। BCCI ने यह भी कहा है की अगर टीम को जरुरत होगी तो चहल तुरंत टीम से जुड़ेंगे।

चहल ने 2023 में सिर्फ 2 ODI मैच खेले है और 3 विकेट लिए है. 33 बर्षीय ने 72 ODI मैचों में 121 विकेट लिए है.

Exit mobile version