Cric Saga

Asia Cup Final: सिराज के आगे ढह गयी लंका, भारत का ख़िताब पर 8वी बार कब्ज़ा।

Asia Cup Final: रविवार को खेले गए कोलोंबो के अर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच Asia Cup का Final हुआ जिसमे भारत ने श्रीलंका को बहुत बुरी तरह से हरा दिया। श्रीलंका की टीम मात्र 50 रन पर सिमट गयी और भारतीय टीम ने यह लक्ष्य बिना किसी विकेट खोये मात्र 6.1 ओवर में हासिल करके यह ख़िताब अपने नाम किया।

वनडे फाइनल में गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत:

भारतीय टीम ने श्रीलंका के दिए हुए 51 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसे मात्र 37 गेंदों में हासिल कर लिया और यह अब तक की वनडे में गेंद रहते हुए सबसे बड़ी जीत है। यह एक रिकॉर्ड इस फाइनल में भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिआ के नाम था, उन्होंने 2003 में त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड को 226 गेंदे रहते हराया था।

वनडे फाइनल में सबसे बड़ी जीत (गेंद शेष रहते)

गेंद शेष मैच जगह, साल
263 भारत vs श्रीलंका कोलंबो, 2023
226 ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड सिडनी, 2003
179 ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान लॉर्ड्स, 1999

वनडे के प्रारूप में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है उन्होंने 2001 में जिम्वाम्वे को 274 गेंद रहते हुए हराया था।

सिराज ने दिखाया अपना जलवा:

पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लेते हुए जब बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरी तो उन्होंने सोचा नहीं होगा की आज सिराज का कहर उनको झेलना पड़ेगा। पहले शुरुआत बुमराह ने की फिर अपने दूसरे ओवर में आये सिराज ने गेंद के साथ सनसनी ही मचा दी, उन्होंने पहली गेंद पर पथुम निस्संका को कैच आउट कराया उसके बाद तीसरी गेंद पर सदीरा समरविकर्मा को एलबीडबल्यू आउट कराया इसके बाद चरिथ अस्लांका को चौथी गेंद पर ईशान किशन के हांथो कैच आउट कराकर 4 गेंदों में 3 विकेट झटक लिए पांचवी गेंद पर डिसिल्वा स्ट्राइक पर थे और सिराज हैट्रिक पर लेकिन डिसिल्वा ने इस गेंद को सामने की तरफ खेल दिया जिसपर खुद सिराज उस गेंद का पीछा करते हुए बॉउंड्री तक गए लेकिन चौके को बचा नहीं पाए लेकिन इसके बाद ही आखिरी गेंद पर डिसिल्वा को राहुल के हांथो कैच आउट कराकर उनकी भी वापसी करा दी और अपनी इस ओवर में चौथी विकेट हासिल की। इसके अगले ओवर में आते ही उन्होंने कप्तान शानाका को बोल्ड मारकर अपने पांच विकेट पूरे किये और श्रीलंका का स्कोर 12 रन पर 6 विकेट कर दिया। सिराज के दिए हुए झटके से श्रीलंकाई टीम ज्यादा नहीं उभर पायी और जैसे तैसे उन्होंने 50 का आंकड़ा छुआ और सिमट गयी सिराज ने इस मैच में 6 झटके यह उनका करियर बेस्ट बौलिंग प्रदर्शन भी रहा। और उन्होंने एक रिकॉर्ड की और बराबरी कर ली सबसे तेज़ पांच विकेट लेने की उन्होंने पांच विकेट लेने के लिए टोटल 16 गेंदे फेंकी इतनी ही गेंदों का रिकॉर्ड श्रीलंका के गेंदबाज़ चामिंडा वास के नाम था।

Exit mobile version