Cric Saga

Asia Cup final : रविवार को होगी खिताबी लड़ाई, भारत और श्रीलंका की टीमें होगी आमने-सामने

Asia Cup final: बहुत दिनों तक चले इस एशिया के महासंग्राम में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमे से सिर्फ 2 टीमों ने ही फाइनल में जगह बनायीं है जो कि  भारत और श्रीलंका है।  इन दोनों के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा यह मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। श्रीलंका टीम ने सबसे ज्यादा 12वी फाइनल में जगह बनायीं है जबकि भारतीय टीम ने 10वी बार इस प्रतोयोगिता के फाइनल में जगह बनायीं। भारत ने यह टूर्नामेंट 7 बार जबकि श्रीलंकाई टीम ने 6 बार जीता है। इस बार अगर श्रीलंकाई टीम इस खिताब को जीतती है तो वह भारतीय टीम की बराबरी कर लेगी। यह मैच दोपहर के 3:00 बजे चालू होगा।

बारिश की होगी सम्भावना:

रविवार को होने खिताबी मुकाबले में बारिश की संभावना है अगर यह मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका तो इसके लिए रिज़र्व रखा गया है जोकि सोमवार को होगा। जहाँ से मुकाबला रविवार को छूटा होगा वही से मुकाबले को अगले स=दिन शुरू कराया जायेगा।

भारतीय टीम में होंगे बदलाव :

भारतीय टीम में बहुत से बदलाव होंगे जिसमे की कोहली,हार्दिक,सिराज,बुमराह,और कुलदीप की टीम में वापसी होगी इनकी वापसी होने से टीम में मजबूती बढ़ेगी। यह खिलाडी तिलक वर्मा,सूर्यकुमार यादव,अक्षर पटेल,प्रसिद्ध कृष्णा,और शमी  सकते है।

एशिया कप में भारत-श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए फाइनल में विजेता

1988- भारत
1991- भारत
1995- भारत
1997- श्रीलंका
2004- श्रीलंका
2008- श्रीलंका
2010- भारत.

 

Exit mobile version