Cric Saga

Asia Cup : अगर बारिश ने बिगाड़ा खेल तो कौन खेलेगा भारत के साथ फाइनल मुकाबला, जानिए क्या है समीकरण

Asia Cup : सुपर 4 के अपने अंतिम अंतिम मुकाबले में एक दूसरे का सामना कर रही श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम की नज़र जीत के साथ सीधे फाइनल पर होगी जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीधे फाइनल में भारत से मुकाबला करेगी। यह मुकाबला कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसपर बारिश के पूरे पूरे अनुमान है. भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुँच चुकी है।

अगर इस मैच में बारिश हुई तो क्या होगा समीकरण:

Asia Cup के सुपर 4 के अंकतालिका में इस समय भारत नंबर एक श्रीलंका दूसरे पाकिस्तान तीसरे और बांग्लादेश चौथे स्थान पर है बांग्लादेश फाइनल की रेस से बहार हो चुकी है लेकिन अभी उसका आखिरी मुकाबला भारत के साथ बाकी है जिसके परिणाम से अंकतालिका में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। अब बात अगर पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच होने वाले मैच की की जाए तो जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो अपना फाइनल का टिकट कटा लेगी अभी फ़िलहाल दोनों टीम के 2-2 अंक पर काबिज़ है। लेकिन श्रीलंकाई टीम का रन रेट बढ़िया होने की वजह से वह नंबर 2 पर काबिज़ है और उन्हें इसका फायदा मिल सकता है क्यूंकि अगर मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो दोनों टीमों तो एक एक पॉइंट्स के साथ संतुष्ट होना पड़ेगा और जिसका रन रेट बढ़िया होगा उसे फाइनल में जगह मिल जाएगी इसका सीधा फायदा श्रीलंका को होगा और पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट से बहार हो जाएगी।

इस मैच के लिए नहीं है कोई रिज़र्व डे :

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच Asia Cup का सेमीफाइनल ही है, इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट में सेमीफाइनल तो नहीं है लेकिन फाइनल को देखते हुए यह मैच कुछ ऐसा ही है।  इस मैच के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं है रिज़र्व डे सिर्फ भारत व पाकिस्तान के बीच और फाइनल के लिए रखा गया था।  इसका मतलब आज ये मैच नहीं हो पाया तो ये मैच सीधा रद्द ही होगा।

पाकिस्तान टीम की बोलिंग हो सकती है कमज़ोर :

पाकिस्तानी टीम का मजबूती पछ गेंदबाज़ी है उनकी धार उनके प्रमुख 3 तेज़ गेंदबाज़ है साहीन अफरीदी, नसीम साह और हारिश राउफ है, आज होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से उनके दो गेंदबाज़ नसीम साह और हारिश राउफ इस मैच में खेलने पर संशय है जबकि नसीम साह सायद इस टूर्नामेंट से ही बाहर हो जाए।

 

Exit mobile version