Cric Saga

AUS vs AFG : मैक्सवेल ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुँचाया, खेली अविश्वश्नीय पारी

AUS vs AFG Highlights : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में मैक्सवेल की एक अद्‌भुत पारी की मदद से अफ़ग़ानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया और विश्वकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 

AUS vs AFG

मैक्सवेल ने खेली अद्‌भुत पारी – 

अफ़ग़ानिस्तान द्वारा दिए गए 291 रनो के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत ख़राब रही और एक-एक करके विकेट निरंतर अंतराल में खोती रही। स्कोर 91 पर 7 विकेट हो गया और जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए असंवभ सी लग रही थी  लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान पैट कम्मिंस ने हार नहीं मानी और अंत तक डटे रहे।

मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए 201 रनो की नाबाद मैच जीताऊ पारी खेली इस पारी के लिए उन्होंने 128 गेंदों का सामना किया जिसमे 21 चौके और 10 गगनचुम्भी छक्के शामिल रहे। वह अपनी टीम की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ है। बल्लेबाज़ी करते समय उनको मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से बहुत दिक्कत में नजर आये इसी दर्द की वजह से वह अंत में बल्लेबाज़ी करते समय पैर हिलाकर शॉट्स खेलने में भी दिक्कत आ रही थी और रन ले ही नहीं रहे थे वो। इसी वजह से उन्होंने खड़े खड़े बड़े शॉट्स खेलना चालू किया और गेंद को मैदान के बाहर मारने लगे।

दूसरी छोर पर कप्तान कम्मिंस डटे रहे और गेंदों का सामना करते रहे उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया और मात्र 12 रन बनाए जिसमे सिर्फ एक चौका शामिल रहा वह अंत तक टिके रहे अफ़ग़ानिस्तान गेंदबाज़ो का सामना करते रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ 202 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। यह इस विश्व कप का पहला दोहरा शतक था.

इब्राहिम जादरान ने जड़ा पहला शतक –

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 129 रन इब्राहिम जादरान ने बनाए। राशिद खा ने 35 रन की नाबाद पारी खेली। और बाकी बल्लेबाज़ों के थोड़े थोड़े रनो के योगदान की मदद से टीम ने 291 रनो का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा को एक-एक विकेट मिला। इब्राहिम जादरान अफ़ग़ानिस्तान के लिए विश्व कप में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए है। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए।

 

Exit mobile version