Cric Saga

AUS vs NED : ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, नेदरलैंड को 309 रनो के बड़े अंतर से हराया।

ICC CWC23 AUS vs NED Match : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विश्वकप के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नेदरलैंड को 309 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हरा दिया। यह कंगारू टीम की इस विश्व कप में तीसरी जीत है।

ICC World Cup AUS vs NED Highlight :

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिआई टीम ने वार्नर और मैक्सवेल के शानदार शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रनो का पहाड़ स्कोर नेदरलैंड के सामने खड़ा कर दिया जिसके जवाब में नेदरलैंड की टीम सिर्फ 90 रनो पर ही सिमट गयी

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है, नेदरलैंड के सामने मिली 309 रनो की जीत अब विश्र्वकप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बन गयी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम ही था जब उन्होंने 2015 विश्र्वकप में अफ़ग़ानिस्तान को 275 रनो के अंतर से हराया था। यह जीत अब ओवरआल वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत भी है जबकि पहले नंबर पर भारतीय टीम है जिनके नाम श्रीलंका पर 317 रनो के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है।

मैन ऑफ़ द मैच – ग्लेन मैक्सवेल { 106 रन }

ऑस्ट्रेलिया के सामने नेदरलैंड हुई ढेर :

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेदरलैंड टीम शुरुआती चौके लगाने के बाद एक के बाद एक विकेट गवाती गयी उनकी तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका और पूरी टीम सिर्फ 21 ओवर में ही 90 रनो पर ढेर हो गई। और टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। नेदरलैंड टीम ने अभी तक सिर्फ एक जीत दर्ज की है वो भी उसने उलटफेर कर फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दी थी। और अभी नेदरलैंड अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है और वह चौथे स्थान पर काबिज़ है।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाज़ी एडम ज़ाम्पा ने की उन्होंने मात्र तीन ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट हांसिल किए और वह लगातार तीन मैचों से 4 या उससे ज्यादा विकेट हांसिल कर रहे है और ऐसा विश्र्वकप में सिर्फ मोहम्मद शमी और शाहिद अफरीदी ने किया है। वही मिचेल स्टार्क को भी दो विकेट मिले और दो विकेट मिलते ही उन्होंने विश्र्व ज्यादा विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम और लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है अब उनके नाम विश्वकप में 56 विकेट हो गए है।

वार्नर और मैक्सवेल ने जड़े शतक, बनाए रिकार्ड् :

कंगारू टीम के लिए वार्नर और मैक्सवेल ने शतक बनाए। वार्नर ने छठा शतक लगाते ही रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह अब विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिआई खिलाडी बन गए है। उन्होंने 93 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रनो की पारी खेली। वहीँ, मैक्सवेल ने आखिरी ओवरों में तूफानी पारी खेली और 40 गेंदों में शतक पूरा किया और विश्वकप में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एडेन मारक्रम ने 49 गेंदों में पूरा कर इसी विश्व कप में बनाया था।

मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 106 रन बनाए जिसमे 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे उनके अलावा स्टीव स्मिथ और मार्नुस लाबुसचग्ने ने 71 और 62 रनो के पारी खेली। जिसके मदद से टीम ने 399 रन का स्कोर खड़ा किया।

दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी इंग्लैंड और श्रीलंका :

आज विश्वकप के 25वें मुकाबले में इंग्लैंड और श्रीलंका आमने सामने होगी यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक दोनों टीमों ने 4-4 मैच खेले है जिसमे से सिर्फ 1 मैच में ही उन्हें जीत दर्ज हुई है आज का मुकाबला हारते ही टीम लगभग सुपर 4 की दौड़ से बहार हो जाएगी इसलिए दोनों टीम के लिए जीत बहुत जरुरी होगी।

Exit mobile version