Cric Saga

Cricket World Cup : क्रिकेट के महाकुम्भ के शुरुआती मुकाबले में आमने सामने होंगे इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड, जाने किसका पलड़ा है भारी।

Cricket World Cup 2023 : गुरूवार से शुरू हो रहे क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे विश्व कप का पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता और उपविजेता टीम के बीच खेला जायेगा। आइये देखते है किसकी गेंदबाज़ी और किसकी बल्लेबाज़ी में कितना है दम।

ICC Cricket World Cup 2023 opening match :

आज से शुरू हो रहे एक चमचमाती ट्रॉफी के लिए 10 टीमों के बीच की जंग का आरम्भ इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के मुकाबले के साथ होगा होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा जोकि दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है तो उम्मीद लगा सकते है की आज दर्शको की मौजूदगी भारी संख्या में देखने को मिल सकती है। इसकी छमता तो एक लाख 20 हज़ार दर्शको की है। इंग्लैंड की टीम गत चैंपियन के तमगे के साथ खेलेगी वहीँ न्यूज़ीलैण्ड की टीम पिछली बार की उपविजेता टीम है। इसी वजह से इन दोनों का शुरुआती मुकाबला रखा गया है। दोनों ही टीमें काफी मजबूत दिख रही है और इस बार भी वो इस ख़िताब की प्रबल दाबेदार है. हालाँकि कुछ खिलाडियों के चोटिल होने की वजह से थोड़ी बहुत टीम संतुलन में परेशानी आ सकती है।

कौन सी टीम है कितनी मजबूत : 

वनडे cricket world cup के लिए दोनों ही टीम पूरी मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगी इंग्लैंड टीम की कमान ज़ोश बटलर के हांथो में होगी जबकि न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियम्सन चोटिल होने की वजह से शायद ही इस मैच में वो उपस्थित रहे उनकी गैर मौजूदगी में टीम की कमान टॉम लाथम के हांथो में होगी। इंग्लैंड की टीम के पास जहाँ जॉनी बेस्टरो, डेविड मलान, हैरी ब्रूक,जोश बटलर जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ है वही न्यूज़ीलैण्ड की टीम में ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लौकी फर्गुसन जैसे गेंदबाज़ है उनके प्रमुख गेंदबाज़ टीम साउथी के खेलने को लेकर संसय बना हुआ है क्योंकि वो चोटिल थे और अभी वह चोट से उभर रहे है। दोनों ही टीमों के बीच टक्कर अच्छी देखने को मिलेगी। इंग्लैंड की टीम में एक खिलाडी पर संशय और बना हुआ है उसके खेलने से टीम को और मजबूती मिलती बेन स्टोक्स अभी पहला मुकाबला शायद न खेल पाए अपनी निगल इंजरी की वजह से। अब वो तो टॉस के समय ही पता पड़ेगा की कोण बहार बैठता है और कोण अंदर। हालाँकि दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी को देखते हुए उम्मीद कर सकते है की यह मैच हमको रोमांचक देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 :

इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

Exit mobile version