Cric Saga

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया एलान, रोहित और कोहली बहार जाने किसे-किसे मिला मौका

IND vs AUS : 22 सितम्बर से शुरू होने जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है।  इस टीम से कई खिलाड़यों को वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आराम दिया है इन खिलाडियों में कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली के बड़े नाम शामिल है। इस टीम का एलान कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम का एलान किया।  इस टीम से और कई सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है जबकि कप्तानी का भार चोट से उभरकर एशिया कप में वापसी की केएल राहुल के हाँथ में सौपी गयी है। यह टीम सिर्फ शुरुआती दो वनडे के लिए घोषित की गयी है।

IND vs AUS शुरुआती दो वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड: 

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

कुछ खिलाडियों को नहीं मिला मौका :

भारतीय टीम के कुछ अनुभवी खिलाडियों को इस सीरीज से भी बहार रखा गया है जिसमे नाम आता है शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और संजू सेमसन का इनको इन दो वनडे के लिए भी नहीं मौका मिला है इसके अलावा वर्ल्ड कप की स्क्वाड में न होते हुए भी रविचंद्रन आश्विन को इस सीरीज में मौका मिला है।

 तीसरे वनडे में वापसी कर सकते है सीनियर खिलाडी :

22 तारीख से शुरू होने वाली IND vs AUS की सीरीज का आखिरी मैच 27 तारीख को खेला जायेगा इस मैच में उम्मीद है भारतीय टीम के सभी सीनियर खिलाडी वापसी कर सकते है जो की शुरुआती 2 वनडे के लिए आराम पर है।  इनमे रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव न नाम शामिल है।

Exit mobile version