Cric Saga

SA vs NED : नेदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, विश्र्वकप में दक्षिण अफ्रीका को 38 रनो से हराया।

SA vs NED match : बीती रात नेदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में नेदरलैंड ने बड़ा उलटफेर कर दिया है और दक्षिण अफ्रीका टीम को 38 रनो के अंतर से शिकस्त दे दी। यह इस विश्र्वकप का दूसरा बड़ा उलटफेर है इससे पहले गत चैंपियन इंग्लैंड को अफ़ग़ानिस्तान टीम ने हराया था। 

SA vs NED

world cup SA vs NED match highlight :

धर्मशाला के HPCA क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए नेदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बर्षा बाधित इस मैच में नेदरलैंड ने 245 रन बनाए बारिश की वजह से यह मैच 43 ओवर का था। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती विकेट जल्दी खो दिए। जिससे की टीम शुरुआती झटकों से उभर नहीं पाई और पूरी टीम 207 रनो पर आल आउट हो गयी और इस मैच को उसे 38 रनो से हारना पड़ा। यह नेथरलैंड की इस विश्वकप में पहली जीत है जबकि नेदरलैंड की यह पहली शर्मनाक हार है।

मैन ऑफ़ द मैच – स्कॉट एडवर्ड्स { 78 रन }

वर्ल्ड कप के यह 5 बड़े रिकॉर्ड, इन्हे तोडना होगा इस बार भी मुश्किल?

शुरुआती झटकों के बाद कप्तान ने संभाली पारी :

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नेदरलैंड की शुरुआत ख़राब रही और टीम एक के बाद एक विकेट खोती रही एक समय पर टीम 112 रनो पर 6 विकेट खो चुकी  150 रनो तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन उसके बाद कप्तान एडवर्ड्स और निदामानुरू ने टीम को संभाला कप्तान ने सबसे ज्यादा 78 रनो की पररि खेली और अंत तक डटे रहे। जिसकी मदद से टीम ने 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए। अफ्रीकी टीम की तरफ से ंगिडी, रबाडा और ज्योसॉन ने दो-दो विकेट लिए।

Exit mobile version