Cric Saga

World Cup prize money : चैंपियन बनने वाली टीम होगी मालामाल, उप-विजेता को इतने से करना होगा संतोष, देखें सूची

World Cup prize money : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी यानी फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि अब सवाल उठता है कि फाइनल जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे, क्या विनिंग प्राइज होगा? इतना ही नहीं बल्कि रनर्स अप टीम को या सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे? पूरे वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने कितनी प्राइज मनी रखी है?

World Cup prize money

फाइनल जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश –

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाली टीम पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पैसों की बारिश करने वाली है। जो भी टीम इस बार चैंपियन बनेगी, वो मालामाल हो जाएगी, ये पक्का है। आपको जानकर ताज्जुब होगा, जो टीम इस बार का विश्व कप जीतेगी, उसे आईपीएल से भी ज्यादा रकम दी जाएगी। विनिंग प्राइज के रूप में विश्व कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर से नवाजा जाएगा। भारतीय रुपये में देखें तो 33 कोरड़ रुपये। वहीं रनर्स अप या उपविजेता को इसती आधी इनाम राशी मिलेगी। यानी तकरीबन 16.5 करोड़ रुपये।

सेमीफाइनल और ग्रुप दौर में हारने वाली टीमों को भी मिले रुपये –

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.66 करोड़ रुपये (800,000 अमेरिकी डॉलर) मिले हैं। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, ग्रुप दौर में बाहर होने वाली छह टीमों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड को भी पैसे मिले हैं। इन छह टीमों को 83.29 लाख रुपये (100,000 अमेरिकी डॉलर) मिले। इसके साथ ही ग्रुप में एक मैच जीतने पर टीम को 33.17 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई।

2011 वर्ल्ड कप से कितना अलग है इस बार का विनिंग प्राइज?

2011 में जब भारत ने मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपना दूसरा वर्ल्ड कप जीता था। तब भी टीम पर जमकर पैसों की बारिश हुई थी।

उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर 25 करोड़ रुपये का विनिंग प्राइज मिला था। जोकि इस बार की इनाम राशि से 8 करोड़ कम है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने 2011 वर्ल्ड कप के लिए कुल विनिंग प्राइज 8 मिलियन यूएस डॉलर रखा था। यानी 66 करोड़ रुपये। बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वर्ल्ड कप जीतने की मेगा विनिंग प्राइज भारत को मिलती है या ऑस्ट्रेलिया को।

बदला लेने पर टीम इंडिया की नजर –

भारत की नजर 2003 में मिली हार का बदला लेने पर है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया था। अब उसकी नजर एक और बदले पर है। टीम इंडिया अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर 20 साल पहले फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

1983 वर्ल्ड कप से कितना मिला था विनिंग प्राइज ?

यहां ध्यान रहे कि 1983 में टीम इंडिया कपिल देव की अगुवाई में भारतीय जांबाजों ने 1983 विश्व कप जीता था, तो उन्हें दैन‍िक भत्ते के रूप में प्रति मैच 50 पाउण्ड मिलते थे।

1983 की टीम में विकेटकीपर रहे सैयद किरमानी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हमें दैन‍िक भत्ते के रूप में हर दिन 50 पाउंड मिलते थे. इस रकम का उपयोग हम अपने दोपहर के भोजन, रात के खाने, कपड़े धोने के लिए करते थे. पूरे टूर के लिए हमें बोनस के तौर पर 15,000 रुपये मिले थे. यह रकम ट्रॉफी जीतने के बाद भारत लौटने पर दिया गया था।

1983 BCCI के पास नहीं थे उतने पैसे, लता मंगेशकर बनी मददगार –

भारतीय टीम 1983 में जब वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पास खिलाड़ियों को देने के लिये पैसा नहीं था. अब दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की हालत उस समय काफी खस्ता थी. बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष एनकेपी साल्वे खिलाड़ियों को पुरस्कार देना चाहते थे, लेकिन पैसे की कमी  चलते वह मजबूर थे।

साल्वे ने इस स्थिति से निकलने के लिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर से मदद मांगी. भारतीय टीम की जीत के जश्न के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में लंता मंगेशकर कन्सर्ट आयोजित किया गया. इससे 20 लाख रुपए की कमाई हुई. बाद में भारतीय टीम के सभी सदस्यों को इनाम के तौर पर एक-एक लाख रुपये दिए गए.

Exit mobile version