Cricket world cup: पहले मैच में न्यूज़ीलैण्ड ने इंग्लैंड को हराया, आज दूसरे मैच में नेदरलैण्ड से भिड़ेगी पाकिस्तान

Cricket world cup first match : क्रिकेट के महाकुम्भ का पहला मुकाबला गुरूवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमे न्यूज़ीलैण्ड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया।

Cricket World Cup match Highlight :

गुरूवार को खेले गए क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के पहले मुकाबले इंग्लैंड के सामने न्यूज़ीलैण्ड की चुनौती थी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने का नौता दिया इंग्लैंड की शुरुआत ठीक ठाक रही बेयरस्टो और मलान ने 7 ओवर में 40 रन जोड़े इनकी साझेदारी टूटने के बाद टीम थोड़ी बहुत लड़खड़ाई और स्कोर 118 पर 4 हो गया. ज़ोश बटलर और जो रुट ने साझेदारी की। बाकी सभी बल्लेबाज़ों के थोड़े थोड़े योगदान से इंग्लैंड की टीम 282 रनो का स्कोर खड़ा कर सकी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रुट ने बनाए उन्होंने चार चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड की तरफ से मेट हेनरी ने तीन, सैंटनर और फिलिप्स ने दो-दो, बोल्ट और रचिन को एक-एक विकेट मिला। जवाब में न्यूज़ीलैण्ड की शुरुआत बहुत ही ख़राब रही दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही सैम कुर्रन ने विल यंग को शून्य पर चलता कर दिया। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आये रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे ने इसके बाद और कोई विकेट नहीं गिरने दिया दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू करके इंग्लैंड पर दवाब बनाया। दोनों ने अपने अपने शतक ठोंके। डेवोन कॉनवे ने 152 रन की पारी खेली जिसमे 19 चौके और 3 छक्के शामिल रहे वहीँ रचिन रविंद्र ने 123 रनो की पारी खेली जिसमे 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे दोनों ने नाबाद 273 रनो की साझेदारी की और अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाकर ही वापस लौटे।

इस मैच में बने कुछ रिकॉर्ड :

इस मैच से कुछ रिकॉर्ड भी बने है जैसे की-

  • इंग्लैंड की तरफ से सभी बल्लेबाजो ने दहाई का आंकड़ा छुआ और सभी बल्लेबाज़ सिर्फ दहाई के आंकड़े में ही रहे ऐसा पहली बार हुआ है वर्ल्ड कप के इतिहास में की 1 से लेकर 11 नंबर तक के बल्लेबाज़ों का स्कोर 10-99 के बीच में ही रहा।
  • डेवोन कॉनवे ने न्यूज़ीलैण्ड की तरफ से सबसे तेज़ 1000 एकदिवसीय रन भी पूरे किये इसके लिए उन्होंने मात्र 22 पारियों का सहारा लिया।
  • डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र के बीच हुयी 273 रनो की साझेदारी किसी भी विकेट के लिए वर्ल्ड कप में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी कर ली है।
  • अपने वर्ल्ड कप के डेब्यू पर वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाडियों की सूची में नंबर 2 पर आ गए है

पाकिस्तान और नेदरलैंड के बीच होगा दूसरा मुकाबला आज :

वर्ल्ड कप के दूसरे मैच के लिए पाकिस्तान के सामने नेदरलैंड की चुनौती होगी यह मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। पाकिस्तान के दोनों टीम चाहेंगी की अपना पहला मैच जीतकर जीत के साथ शुरुआत की जाए। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान की टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है क्यूंकि नेदरलैंड की टीम थोड़ी कमजोर नजर आती है पाकिस्तान के सामने। पाकिस्तान की टीम देखते है किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है। उसके मैंन तेज गेंदबाज़ नसीम शाह चोटिल है। उनकी जगह हसन अली को खेलते हुए देख सकते है। यह मैच दोपहर के 2:00 बजे से शुरू होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 :

playing XI: Fakhar Zaman, Imam ul Haq, Babar Azam (c), Mohammad Rizwan (wk), Agha Salman, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Mohammad Wasim Jr, Shaheen Afridi, Haris Rauf

playing XI: Vikramjeet Singh, Max O’Dowd, Wesley Baressi, Bas de Leede, Teja Nidamanuru/Colin Ackermann, Scott Edwards (c, wk), Logan van Beek, Saqib Zulfiqar, Roelof van der Merwe, Paul van Meerkeren, Aryan Dutt

Leave a Comment