IND vs AUS 3rd ODI : सीरीज के आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, रोहित-कोहली की पारी गयी बेकार

IND vs AUS 3rd ODI : तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 66 रनो से हरा दिया और सीरीज 2-1 पर लाकर सूपड़ा साफ़ होने से बचे।

IND vs AUS 3rd ODI highlight : राजकोट के स्टेडियम में बुधवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को 66 रनो से हराकर सीरीज का अंत जीत के साथ किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला करने वाली कंगारू टीम ने शुरुआत बहुत ही ताबड़तोड़ की और शुरुआती 8 ओवर में ही 78 रन बना लिए थे फिर वार्नर का विकेट गिरने के बाद थोड़ी रनगति में कमी आयी लेकिन कुछ ही ओवर के बाद मिचेल मार्श ने अटैक चालू कर दिया और रन रेट को 8 के करीब ले गए गए उनके और स्मिथ के बीच अछि साझेदारी हुयी। हालाँकि मिचेल मार्श अपने शतक से चूक गए और वह 96 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने। और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने इसे आगे बढ़ाया और स्कोर को 350 के पार कराया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके शुरुआती 4 बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाए। सबसे ज्यादा रन मार्श ने बनाये उन्होंने 84 गेंदों में 96 रन बनाये जिसमे 13 चौके 3 छक्के शामिल रहे उनके अलावा स्मिथ (74), लाबुसचने (72), और वार्नर ने (56) रनो की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ बुमराह रहे उन्होंने 10 ओवर में 81 रन देकर 3 विकेट लिए वहीँ कुलदीप यादव को 2, सिराज और प्रसिद्ध को 1-1 विकेट मिला।

जवाब में भारत की शुरुआत भी रही शानदार :

353 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी भारतीय टीम के उप्पर दवाब था क्यूंकि उनके सलामी बल्लेबाज़ गिल इस मैच में नहीं खेल रहे थे इसीलिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने वाशिंगटन सुन्दर को अपने साथ ओपनिंग करने का मौका दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती से ही कंगारू बॉलर पर धावा बोल दिया और और सुन्दर के साथ 10 ओवर में 70 से ज्यादा रन जोड़ डाले इसी बीच उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया रोहित शर्मा ने मात्र 31 गेंदों में यह अर्धशतक पूरा किया जिसमे 5 छक्के शामिल थे। वाशिंगटन सुन्दर के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आये विराट कोहली भी शानदार लय में नज़र आ रहे थे दोनों ने मिलकर एक अछि साझेदारी बनायीं और रन रेट को भी 7 के उप्पर बनाये रखा लेकिन फिर मैक्सवेल की गेंद पर रोहित शर्मा शॉट मारने के चक्कर में मैक्सवेल को ही कैच थमा बैठे मैक्सवेल ने पकड़ा यह कैच एक असम्वभ सा कैच था कुछ ही देर बाद विराट कोहली भी मैक्सवेल का शिकार हो गए। फिर राहुल और अय्यर ने थोड़ी साझेदारी निभाई लेकिन राहुल का विकेट जाते ही भारतीय टीम का मिडिल आर्डर ढह गया पूरी टीम आल आउट हो गयी और भारतीय टीम यह मैच 66 रनो से हार गयी।

भारत की तरफ से सबसे जायदा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये उन्होंने 57 गेंदों में 81 रनो की पारी खेली जिसमे पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे उनके अलावा विराट कोहली ने भी शानदार (56) रनो की अर्धशतकीय पारी खेली वहीँ अय्यर (48), जडेजा (35), राहुल (26) रन बनाने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे मैक्सवेल जिन्होंने भारतीय टीम को झटके पर झटके देकर उबरने ही नहीं दिया मैक्सवेल ने 4 विकेट अपने नाम किये वहीँ हाजेलवुड को 2 विकेट मिले बाकी सभी गेंदबाज़ को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम यह मैच अपने फुल मन स्क्वाड के साथ नहीं खेल रही थी कुछ खिलाडियों को वर्ल्ड कप देखते हुए यह मैच में उनको रेस्ट दिया गया था

अब दोनों टीमों का मुकाबला वर्ल्ड कप के पहले मैच में होगा यह मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के एम चिदम्बरम स्टेडियम में होगा यह दोनों टीमों का ओपनिंग मैच होगा। दोनों टीम अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ खेलेगी

Leave a Comment