IND vs NZ : खत्म हुआ 20 साल का सूखा, न्यूज़ीलैंड को विश्व कप में चार विकेट से हराया।

IND vs NZ match : पिछले विश्वकप में भारत को ख़िताब से दूर रखने वाली न्यूज़ीलैंड टीम को इस बार टीम इंडिया ने 4 विकेट से हराकर बदला लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अब पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर आ गयी है।

IND vs NZ

World Cup IND vs NZ match Highlight –

रविवार को खेले गए धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में भारत ने विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी की मदद से न्यूज़ीलैंड टीम को 4 विकेट से हरा कर अपना विश्व कप में पिछली हार का बदला ले लिया है। न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए 50 ओवर में 273 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने कोहली को 95 रनो की पारी की मदद से इस लक्ष्य को 48वें ओवर में हांसिल कर लिया।

भारत को यह जीत न्यूज़ीलैंड पर विश्व कप में 20 सालों बाद मिली है, इससे पहले 2003 के विश्व कप में न्यूज़ीलैंड को आखिरी बार हराया था। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अब 5 में से सभी 5 मुकाबले जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुँच गयी है। वहीँ न्यूज़ीलैंड 5 मैचों में 8 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गयी है।

मैन ऑफ द मैच – मोहम्मद शमी { 5 विकेट }

न्यूज़ीलैंड की शानदार शुरुआत, बाद में भारत ने की वापसी –

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम की शुरुआत ख़राब रही उसने अपने शुरुआती दो विकेट सस्ते में निपटा दिए उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए मिचेल और रचिन रविंद्र ने टीम को सम्भाला शतकीय साझेदारी कर डाली और टीम को एक अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ाने लगे दोनों अच्छा खेलते दिख रहे थी तभी अपने दूसरे स्पेल में आये शमी ने 178 के कुल योग पर रचिन रविंद्र को 75 के स्कोर पर आउट करके इंडिया की मैच में वापसी कराई। इसके बाद कोई दूसरा बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका हालाँकि एक छोर पर मिचेल डटे हुए थे उन्होंने अपना शतक भी इसी बीच पूरा किया और अंत तक पुच्छले बल्लेबाज़ों के साथ डटे रहे उनकी 130 रनो की पारी की मदद से टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाकर आल आउट हो गई।

शमी ने खोला पंजा –

इस विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेल रहे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेकर अपनी वापसी का एलान कर दिया था और फिर जब न्यूज़ीलैंड टीम अच्छी स्थिति में थी तब शमी ने दूसरे स्पेल में आकर विकेट चटकाया और भारत की मैच में वापसी कराई। शमी ने पूरे मैच में 5 विकेट हांसिल किए और प्लेइंग 11 में अपने स्थान को पुख्ता शाबित किया उनका यह विश्व कप में दूसरा पंजा था। और अब वह इकलौते भारतीय गेंदबाज़ है जिनके नाम अब विश्व कप में दो दो पांच विकेट हॉल है इससे पहले उन्होंने 2019 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।

रोहित-गिल की शानदार शुरुआत के बाद कोहली ने खेली शानदार पारी –

274 रनो के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने सुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट 12 ओवर में 71 के कुल योग पर रोहित शर्मा के रूप में खोया हालाँकि आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में 46 रनो की शानदार  जिसमे 4 चौके और 4 ही गगनचुंभी छक्के शामिल रहे। रोहित के आउट होने के बाद ही गिल भी उनके पीछे पीछे ही चलते बने उसके बाद आए श्रेयस अय्यर ने कोहली के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत की और अग्रसर किया अय्यर के आउट होने के बाद कोहली ने राहुल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की हालाँकि राहुल के आउट होते ही सूर्यकुमार यादव भी रन आउट हो गए जिसके चलते भारतीय टीम पर थोड़ा दवाब था। हालाँकि इस दवाब को जडेजा और कोहली ने आराम से संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी कर टांको जीत की दहलीज़ पर ला खड़ा किया।

जब टीम को जीत के लिए 5 रनो की जरुरत थी और कोहली को भी शतक पूरा करने के लिए 5 रनो की आवश्यकता थी तभी कोहली छक्का मारने की चक्कर में खिलाडी को कैच थमाकर चलते बने और वह अपने 49वें वनडे शतक से चूक गए अंत में जडेजा ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई, और सालों से चलते आ रहे भारत पर न्यूज़ीलैंड के विजयरथ को रोका। विश्व कप पॉइंट्स टेबल में इस जीत के साथ ही भारत ने शीर्ष स्थान भी हांसिल किया।

Leave a Comment