IND vs SA : कोहली के रिकॉर्ड शतक और जडेजा के पंजे की मदद से भारत ने अफ्रीकी टीम को 243 रनो से रौंदा।

IND vs SA Highlight : विश्र्वकप 2023 में भारतीय टीम का विजयी रथ जारी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने इस विश्वकप का अपना आठवां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ कोलकाता में खेला, यह मैच भारतीय टीम ने 243 रनो के भारी अंतर से जीत लिया। 

 

भारतीय टीम की ताबड़तोड़ शुरुआत –

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रोहित शर्मा और सुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने भारतीय टीम को ठोस और मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर अफ्रीकी गेंदबाज़ो पर शॉट्स खेलने चालू किए खासकर के रोहित शर्मा ज्यादा ही तेज़ी से खेलते नज़र आए और भारतीय टीम ने 50 रनो का स्कोर 4 ओवर में ही पूरा कर लिया। हालाँकि रोहित शर्मा लम्बी पारी नहीं खेल सके और अपना पहला ओवर डालने आए रबाडा को शॉट मारने के प्रयास में कप्तान ववुमा को कैच थमा बैठे। लेकिन आउट होने से पहले वह टीम को अछि शुरुआत दिला चुके थे उन्होंने 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रनो की पारी खेली जिसमे 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।  गिल भी 24 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने। भारतीय टीम ने शुरुआती के पॉवरप्ले में 91 रन बनाए।

कोहली और अय्यर की शानदार बल्लेबाज़ी –

सलामी बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद भारतीय पारी को कोहली और अय्यर ने मिलकर आगे बढ़ाया तेज़ शुरुआत मिलने और विकेट गिरने के कारण दोनों ने संभलकर खेलन चालू किया और धीमे धीमे टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे टीम ने 30 ओवर में 6 की औसत के आसपास से रन बनाए और और फिर जब श्रेयस अय्यर की आँखे जम गई तो उन्होंने फिर तेज़ खेलना चालू किया। अय्यर 227 के कुल योग और 77 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे जिसके बाद आए राहुल (8) भी सस्ते में विकेट गवां बैठे एक छोर पर कोहली डेट रहे दूसरी चोर पर उन्हें पहले सूर्यकुमार 22(14) और फिर जडेजा 29(15) का अच्छा साथ मिला इसी बीच कोहली ने 49वें ओवर में अपने वनडे करियर की 49वा शतक पूरा किया और महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के शतकों की बराबरी की। जिसकी मदद से भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 227 रनो का लक्ष्य रखा।

 

जडेजा ने मारा पंजा –

IND vs SA

भारतीय टीम द्वारा दिए गए इस धीमी पिच पर 327 रनो के लक्ष्य का जब अफ्रीकी टीम पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत ख़राब रही टीम ने अपना पहला विकेट दूसरे ओवर में ही शानदार फॉर्म में चल रहे डी कॉक के रूप में खो दिया। आठवें ओवर में ही कप्तान ने जडेजा के हांथो में गेंद सौंपी और फिर भारतीय स्पिनर ने बवुमा को बोल्ड करके दूसरी सफलता दिलाई इसके बाद तो उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और फिर निरंतर अंतराल में एक के बाद एक विकेट चटकाते रहे। और पूरी टीम मात्र 83 रनो पर ही सिमट गयी और मैच में सर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम की तरफ से पांच विकेट हांसिल किए और वह विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए है उनसे पहले यह काम सिर्फ युवराज सिंह ने विश्वकप 2011 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। जडेजा के अलावा कुलदीप और शमी ने भी 2-2 विकेट हाँसिल किए सिराज को एक सफलता मिली। और भारतीय टीम को 243 रनो के भारी अंतर से जीत दिलाई।

भारतीय टीम ने काबिज़ किया शीर्ष स्थान –

इसी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अब अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान हांसिल कर लिया है और अब वह शीर्ष पर ही रहेगी, भले ही आखिरी मुकाबले का परिणाम जो भी हो। दक्षिण अफ्रीका टीम इस अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

Leave a Comment