India vs Australia Highlights : पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धोया

India vs Australia 1st ODI : पहले वनडे में टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया।

IND vs AUS 1 odi match : भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला का पहला एकदिवसीय मैच शुक्रवार को खेला गया जिसमे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर रोकने के बाद भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट रहते हुए यह लक्ष्य हांसिल कर लिया। भारत के लिए सुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 74, ऋतुराज गायकवाड़ ने 71, कप्तान लोकेश राहुल ने नाबाद 58 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम ज़ाम्पा ने 10 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट लिए। इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को बल्लेबाज़ी का नौता दिया और ऑस्ट्रेलिया टीम ने 277 रनो का भारतीय टीम के सामने लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन उनके सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने बनाये उन्होंने 53 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली वहीँ स्टीव स्मिथ 41, जोश इंग्लिश 45, मार्नस लाबुशेन 39 और कैमरॉन ग्रीन ने 31 रनो का योगदान दिया और पूरी टीम 50 ओवर खेलकर आखिरी गेंद पर आल आउट हो गयी।

मोहम्मद शमी ने मारा पंजा :

मोहम्मद शमी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किये जिसके मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम कम स्कोर बना सकी और आल आउट हो गयी। मोहम्मद शमी ने मैच के शुरुआती ओवर में ही चौथी गेंद पर मिचेल मार्श स्लिप के हांथो कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद जब वह अपने दूसरे स्पेल में आये तो जमे जमाये बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को शानदार बोल्ड मारकर उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। फिर तीसरे स्पेल में अपने उन्होंने पहले स्टॉइनिस और उसके बाद शार्ट और एबॉट को एक ही ओवर में आउट करके अपने खाते में पांच विकेट हांसिल किये। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन दिए जिसमे उन्होंने 1 मेडेन ओवर भी डाला। उनके अलावा बुमराह,अश्विन और जडेजा को भी एक-एक विकेट मिला। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो विकेट रन आउट के रूप में गिरे। भारत की तरफ से सबसे महंगे शार्दुल ठाकुर रहे उन्होने बिना कोई विकेट मिले 10 ओवर में 78 रन खर्च किये।

 

 

Leave a Comment