Asia Cup: सुभमन गिल के शानदार शतक के वाबजूद, बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में भारत को हराया

Asia Cup: सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने थी आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा यह मुकाबला एक औपचारिकता मात्र ही था क्यूंकि बांग्लादेश की टीम पहले ही इस टूर्नामेंट से बहार हो चुकी है। और भारतीय टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है।  पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने 266 रन का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गयी। भारत की तरफ से सुभमन गिल ने जुझारू शतकीय पारी खेली उन्होंने 122 रन की इस पारी में 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।  बांग्लादेश के लिए मुस्ताफ़िज़ुर रहमान तीन  जबकि तंज़ीम हसन और मेहंदी हसन ने दो-दो विकेट लिए। शाकिब अल हसन और मिराज को एक-एक विकेट मिला।

भारतीय टीम में हुए 5 बदलाव :

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया उन्होंने अपनी इस टीम में पांच बदलाव कर डाले जिसमे तिलक वर्मा ने अपना पदार्पण भी किया। विराट कोहली,हार्दिक पंड्या,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,कुलदीप यादव को आराम दिया गया। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा,मोहम्मद शमी,शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम एकादश में शामिल किया गया।

इससे पहले बांग्लादेश बल्लेबाज़ी करते हुए शुरूआती चार विकेट जल्दी गिरने के बाद उनके कप्तान शाकिब और हृदय ने मोर्चा संभाला उन्होंने अपनी लिए शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से बहार निकाला और एक सम्मानजनक स्कोर की तरफ लेकर गए हालाँकि इन दोनों के आउट होने के बाद नासूम अहमद और मेहंदी हसन ने स्कोर को आंगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 265 रन तक पहुँचाया।

भारत की तरफ से सुभमन गिल ने सर्वाधिक 122 की पारी खेली  भारतीय टीम की तरफ से अक्षर पटेल ने 42 रन का योगदान दिया जिसमे 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।  आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 12 रन की जरुरत थी और शमी स्ट्राइक पर थे वहीँ बांग्लादेश की तरफ से उनके नए गेंदबाज़ तंज़ीम हसन गेंदबाज़ी पर थे उन्होंने शुरू की 3 गेंद खाली निकालने के बाद चौथी गेंद पर शमी ने चौका मार दिया और फिर पांचवी गेंद पर शमी को दो रन लेने के चक्कर में रन आउट करा दिया और यह मैच अपनी झोली में डाल लिया।

Leave a Comment