Asia Cup : रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में बनायी जगह।

Asia Cup : सुपर 4 के अहम मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा दिया है। शुरआत में बारिश के कारन टॉस में देरी हुयी और फिर बारिश ज्यादा होने पर ओवर में कटौती की गयी। बारिश के चलते यह मैच 42-42 ओवर का खेला गया था। जिसमे पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी और 42 ओवर में 252 रन बनाने में कामयाब रही।  पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन उनके विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहमद्द रिज़वान ने बनाये उन्होंने 73 गेंदों में 86 रनो की अहम् पारी खेली इसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा सफीक ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और इफ्तिखार अहमद के 40 गेंदों में 47 रन की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने सम्मानजनक स्कोर को पार किया।  श्रीलंका की तरफ से मथीशा पथिराना ने 3 मदुशन ने 2 तीक्ष्णा और वेल्लालागे को एक-एक सफलता मिली।  जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी लंकाई टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी खो देने के बाद दूसरे  विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और फिर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर मैच में पकड़ बढ़िया बना ली और मैच आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर अपने नाम किया।

आखिरी 2 ओवर का रोमांच :

श्रीलंकाई टीम को आखिरी 2 ओवर में 12 रन की जरुरत थी और उनके पांच विकेट अभी हाँथ में थे और गेंद सहींन शाह अफरीदी के हाँथो में थी।  पहली दो गेंदों पर 3 रन बनने के बाद तीसरी गेंद खली गयी और फिर चौथी और पांचवी गेंद पर उन्होंने 2 बल्लेबाज़ों को आउट करवाकर अपनी टीम को मैच में वापस लाया और इस ओवर में उन्होंने सिर्फ चार रन खर्च किये। और आखिरी ओवर में अब लंकाई टीम को आठ रन की जरुरत थी उनके मजबूत खेल रहे बल्लेबाज़ असलंका अभी क्रीज़ पर मौजूद थे।  और बोलिंग पर पाकिस्तान टीम के युवा खिलाडी ज़मान खान थे जो की इस मैच में अपना पदार्पण कर रहे थे उन्होंने शुरुआती तीन गेंदों में सिर्फ दो रन खर्च किये और फिर चौथी गेंद पर रन आउट के चक्कर में एक विकेट भी मिल गया अब लंकाई टीम को 2 गेंदों में 6 रन की जरुरत थी असलंका क्रीज़ पर मौजूद थे उन्होंने पांचवी गेंद पर चौका मारकर दर्शको को झूमने का मौका दिया और फिर आखिरी गेंद पर दो रन लेकर उन्होंने अपनी टीम को एक शानदार और महत्वपूर्ण जीत दिलाई। पाकिस्तान की टीम अपनी पूरी मजबूती के साथ नहीं खेल रही थी। एशिया कप में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है की किसी टीम ने चेस करते हुए आखिरी गेंद पर जीत हांसिल की हो ऐसा सिर्फ एक बार 2018 में इंडिया ने अफ़ग़ानिस्तान को एशिया कप के फाइनल में ही हराया था।

पाकिस्तान की तरफ इफ़्तिकार अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए उनके अलावा साहीन अफरीदी ने दो और शादाब खान को एक विकेट मिला। पाकिस्तान ने साहीन अफरीदी मदद से  सिकंजा जरूर कश लिया था लेकिन असलंका ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान को अपने चोटिल खिलाडियों के न खेलने की वजह से उनको नुकसान हुआ है। उनके प्रमुख गेंदबाज़ नसीम शाह और हारिश राउफ की कमी उन्हें इस मैच खली जो की पूरी लय में थे।

श्रीलंका ने बनाया एक और रिकॉर्ड :

श्रीलंका ने फाइनल में पहुँचते ही इसके साथ ही एक रिकॉर्ड और अपने नाम कर लिया है वो Asia Cup  के फाइनल में 12वी बार है और वह ऐसा करने वाली एकलौती टीम है उससे ज्यादा फाइनल में और कोई  पहुंचा है उसके बाद भारतीय टीम का नंबर आता है वह 10 बार Asia Cup के फाइनल में पहुंची है वही पाकिस्तान और बांग्लादेश पांच और तीन बार पहुंची है। श्रीलंका टीम पिछली बार की एशिया कप चैंपियन है और उपविजेता है.

1 thought on “Asia Cup : रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में बनायी जगह।”

Leave a Comment