IND vs SL : श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुँचा भारत, कुलदीप यादव ने चटकाए 4 विकेट

एशिया कप के सुपर 4 राउंड में भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को 41 रनो से पराजित कर दिया और इसके साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में जो टीम विजेता होगी उसी से होगा।  हालाँकि भारत को अभी अपना सुपर 4 राउंड का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना बाकी है, जबकि बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है यह मैच सिर्फ एक औपचरिकता ही रहेगा इसके परिणाम से अंकतालिका में कुछ फरक नहीं पड़ने वाला है।

 

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन बनाये थे जिसके जवाब में लंकाई टीम 41.3 ओवर में 173 रनो पर ही सिमट गयी। भारतीय टीम की शुरुआत तो अछि रही थी रोहित और गिल दोनों ने मिलकर 11 ओवर में 80 रन जोड़ डाले थे लेकिन फिर श्रीलंकाई स्पिनर वेल्लालागे के आते ही एक के बाद एक विकेट गिरने चालू हो गए और स्कोर 91 पर 3 हो गया जिसके बाद किशन और राहुल ने थोड़ी साझेदारी निभाई  इन दोनों के आउट होते ही और कोई अन्य बल्लेबाज़ ज्यादा कुछ नहीं कर पाया अंत में अक्षर पटेल ने 26 बहुमूल्य रन बनाये और स्कोर को 200 के पार कराया। भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने मारे उन्होंने 100 से उप्पर की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 48 गेंदों में 53 रन ठोंक डाले जिसमे जिसमे 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे उनके अलावा केएल राहुल और ईशान किशन ने 39 और 33 रन का अच्छा योगदान दिया श्रीलंका टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ वेल्लालागे रहे उन्होंने 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किये उनके अलावा असलंका ने भी 4 विकेट हासिल किये वही तीक्ष्णा के खाते में एक विकेट गया। श्रीलंका की तरफ से सभी 10 विकेट उनके स्पिन गेंदबाज़ो ने लिए।

भारतीय गेंदबाज़ो के आगे श्रीलंका पस्त :

214 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाई टीम के सामने सबसे पहली चुनौती बुमराह की थी जिसे वो पार नहीं कर पाए, बुमराह ने अपने शुरुआती स्पेल के दूसरे ही ओवर में निसंका को बहार का रास्ता दिखा दिया और वही कुछ ही देर बार मेंडिस को सूर्या के हांथो कैच कराकर अपनी दूसरी सफलता हासिल की बुमराह के सामने लंकाई बल्लेबाज़ असहज़ नज़र आ रहे थे दूसरी तरफ से सिराज ने भी फायदा उठाते हुए करुणारत्ने का विकेट अपने खाते में किया, और श्रीलंकाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। श्रीलंका की तरफ से वेल्लालागे और डिसिल्वा ने सर्वाधिक 42 और 41 रन बनाये इन दोनों ने अपनी टीम के लिए 7वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को जीत की तरफ लेकर गए लेकिन डिसिल्वा का विकेट गिरते ही पूरी टीम ढह गयी। कुलदीप ने अपने आखिरी ओवर में पहली और तीसरी गेंद पर बोल्ड मारकर अपने खाते में 4 विकेट हांसिल किये।

Leave a Comment