IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को धुल चटाई, रनो के मामले में पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की

Asia cup : भारत ने सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनो के भारी अंतर से हरा दिया।  बर्षा बाधित यह मैच 2 दिन तक चला। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 356 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 32 ओवर ही खेल सकी और 128 रन ही बना पायी।  नसीम शाह और हारिश राउफ चोट की वजह से बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आ पाए।  इस तरह से यह मैच भारत जीत गया।  भारत का अगला मुकाबला मंगलवार को श्रीलंका के साथ होगा।

रनो के मामले में यह सबसे बड़ी जीत:

भारतीय टीम ने यह मैच 228 रनो से जीता यह भारतीय टीम की रनो के मामले में पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत है।  इससे पहले पाकिस्तान को भारतीय टीम ने 140 रनो से 2008 में हराया था।

कुलदीप ने मारा पंजा :

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ कुलदीप की गेंदों को समझ नहीं सके।  कुलदीप  गेंदबाज़ी करते हुए 8 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए।  उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर को भी एक-एक सफलता मिली।

पाकिस्तान के सिर्फ 4 बल्लेबाज़ ही दहाई का आंकड़ा छू सके :

भारत के गेंदबाज़ के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ पूरी तरह फेल रहे। टीम के सिर्फ 4 बल्लेबाज़ ही दहाई का आंकड़ा छू सके।  फकर ज़मान ने सबसे ज्यादा 27 रन की पारी खेली।  इफ्तिखार अहमद और अघा सलमान ने 23-23 रन जोड़े। और वही कप्तान बाबर आज़म सिर्फ 10 रन ही बना सके। इन चारो के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।

विराट कोहली और केएल राहुल ने खेली शतकीय पारी :

इससे पहले भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली और केल राहुल ने शानदार शतक ठोक डाला। दोनों ने साथ मिलकर नाबाद 233 की साझेदारी करी कोहली ने 122 और राहुल ने 111 रन की पारी खेली दोनों ने 2 रन के अंतराल में शुरुआती 2 विकेट गिरने के बाद साझेदारी की और फिर कोई भारतीय टीम को झटका नहीं लगने दिया।

 

Leave a Comment