AUS vs SL : ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की इस विश्र्वकप में अपनी पहली जीत, श्रीलंका को पांच विकेट हराया।

AUS vs SL match : सोमवार को खेले गए विश्व कप के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से शिकस्त दे दी। यह ऑस्ट्रेलिया टीम की इस विश्व कप में पहली जीत है। जबकि लंकाई टीम की यह तीसरी हार उसने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है। 

World cup AUS vs SL match highlight :

लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलका की शुरुआत शानदार रही उसने पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े पहला विकेट गिरने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ शंभल कर नहीं खेल सका और पूरी टीम 209 रनो के कुल योग पर ऑलआऊट हो गयी जिसका पीछा ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में पांच विकेट खोकर ही कर लिया। और विश्व कप में अपना खाता खोला। इससे पहले उसे भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

प्लेयर ऑफ़ द मैच – एडम ज़ाम्पा { 4 विकेट }

शानदार शुरुआत के बाद टीम लड़खड़ाई :

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लंकाई बल्लेबाज़ पथुम निस्संका और कुशल परेरा ने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई दोनों ने विकेट को बचाये ही नहीं रखा बल्कि टीम के रनरेट को 6 के आसपास चलाते रहे। दोनों ने शतकीय साझेदारी पूरी की और अपने अपने अर्धशतक भी पूरे किए। पथुम निस्संका पहले विकेट के रूप में 125 के कुल योग पर चलते बने उन्होंने 67 गेंदों में 61 रनो की पारी खेली उसके बाद ही 157 के कुल योग पर उनके साथी कुशल परेरा भी चलते बने उन्होंने 82 गेंदों में 78 रनो का योगदान दिया।

दोनों ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाकर एक बड़े स्कोर की तरफ कदम बड़ा दिया था लेकिन दोनों बल्लेबाज़ों का विकेट गिरते ही पूरी लंकाई टीम तास के पत्तों की तरह ढह गई। उन्होंने अपने आखिरी के 8 विकेट मात्र 52 रनो के अंदर खो दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा ने 8 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट झटके।

मार्श और इंगलिश ने जड़े अर्धशतक :

AUS vs SL

ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में दो बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद लाबुसचने और मार्श ने टीम को संकट से उबारा मार्श ने 52 जबकि लाबुसचने ने 40 रन बनाए। जबकि जोश इंगलिश ने 58 रनो की पारी खेली। और अपनी टीम को इस विश्व कप  जीत दिलाई। श्रीलंका के लिए मदुसनका ने अच्छी गेंदबाज़ी की उन्होंने अपनी टीम के लिए 3 विकेट निकाले।

वर्ल्ड कप के यह 5 बड़े रिकॉर्ड, इन्हे तोडना होगा इस बार भी मुश्किल

इकाना में बाल बाल बचे दर्शक :

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुकाबले के दौरान बारिश ने खलल डाला। आंधी-तूफान के कारण के कुछ देर के लिए मैच को रोका गया। इस बीच स्टेडियम में बैठे दर्शक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे ।दरअसल, तूफान के कारण के स्टेडियम में लगाए गए बैनर गिर गए।

स्टेडियम की छत पर लगाए गए होर्डिंग्स को गिरता देखकर दर्शक डर गए। दर्शक दीर्घा में होर्डिंग्स के गिरने से अफरातफरी मच गई। प्रशंसक अपनी सीट से उठ कर भागने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने सबको समझाया और दूसरी जगह पर बैठने के लिए कहा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

तीसरी जीत के इरादे से उतरेगी साउथ अफ्रीकी टीम :

आज धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में अफ्रीकी टीम इस विश्व कप में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी उसके सामने इस बार नेदरलैंड की चुनौती होगी। नेदरलैंड टीम अफ्रीकी टीम से कमजोर नज़र आ रही है और अफ्रीकी टीम पूरी फॉर्म में है इसे देखते हुए तो यही नज़र आ रहा है की अफ्रीकी टीम एक आसान जीत दर्ज कर लेगी।

Leave a Comment