ENG vs AFG : अफ़ग़ानिस्तान को मिली पहली जीत, गत विजेता इंग्लैंड को हराकर किया बड़ा उलटफेर

ENG vs AFG match : रविवार को दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम में अफ़ग़ानिस्तानी टीम ने  विश्व कप में बड़ा उलटफेर कर दिया है उन्होंने पिछली बार की चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनो से हरा दिया। और इस विश्व कप में अपनी पहली जीत हांसिल की। 

world cup ENG vs AFG match highlight :

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनो से हरा दिया। इस विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। यह अफ़ग़ानिस्तान की किसी भी फॉर्मेट में इंग्लैंड पर पहली जीत है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानी टीम ने 284 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 285 का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 40.3 ओवर में 215 रनो पर सिमट गयी और यह मैच 69 रनो से हार गयी। यह अफ़ग़ानिस्तान टीम की विश्व कप में सिर्फ दूसरी जीत है इससे पहले उसने 2015 विष कप में स्कॉटलैंड को हराया था। अफनिस्तान टीम विश्व कप में सबसे ज्यादा हारने वाली टीमों में से है. उसने 2015-2023 के बीच लगातार 14 मुकाबले हारे है।

प्लेयर ऑफ़ द मैच – मुजीब उर रहमान  { 3 विकेट और 28(16) रन }

गुरबाज और जादरान ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत :

पहली बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानी टीम के बल्लेबाज़ गुरबाज और जादरान ने अपनी टीम को एक धमाकेदार शुरुआत दिलाई उन्होंने न सिर्फ विकेट को बचाए रखा बल्कि टीम का रनरेट भी बढ़िया रखा दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। 17वें ओवर में जादरान 114 के कुल योग पर चलते बने उसके बाद टीम ने लगातार दो और विकेट जल्दी जल्दी खो दिए जिसमे अच्छा खेल रहे गुरबाज का विकेट भी था गुरबाज ने 57 गेंदों में 80 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली। उसके बाद इकराम अलिकिल ने अर्धशतकीय पारी खेली और अंत में मुजीब और रशीद खान के महत्पूर्ण रनो की मदद से टीम ने टोटल 284 रनो तक पहुँचाया। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने 3 विकेट झटके।

अफ़ग़ानिस्तान ने रचा इतिहास :

285 रनो के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड टीम की शुरुआत ख़राब रही और वह निरंतर अंतराल में एक के बाद एक विकेट खोती रही उनका कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका सिर्फ हैरी ब्रूक ने ही कुछ अच्छे शॉट्स खेले और अर्धशतक बनाया उन्होंने अपनी टीम के लिए 66 रनो की पारी खेली और अंत तक कोशिश की। और पूरी टीम 215 रनो पर आलआऊट हो गयी। राशिद खान ने आखिरी विकेट के रूप में जैसे ही मार्क वुड को बोल्ड किया, खुशी से उछलते अफगानी क्रिकेटरों के चेहरों पर साफ़ था की यह जीत उनके और उनके देश के लिए कितने मायने रखती है। यह उनकी इंग्लैंड पर पहली जीत थी। और पिछले 3 विश्व कप में यह उनकी मात्र दूसरी जीत है। 2019 विश्व कप के सभी मैच हारने और यहाँ शुरुआती दो मैच हारने के बाद इंग्लैंड पर मिली ये जीत उनकी विश्व कप में उनको बहुत दिनों तक याद रहेगी।

श्रीलंका के सामने आज ऑस्ट्रेलिया की चुनौती :

लखनऊ के अटल विहारी वाजपयी इकाना स्टेडियम में आज श्रीलंका के सामने ऑस्ट्रेलिया होगी। दोनों टीम अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान में उतरेंगी यह दोनों टीमों का इस विश्व कप में तीसरा मुकाबला होगा दोनों ने अपने शुरुआती दोनों मैच हार कर यहाँ पहुंची है। श्रीलंका के लिए एक बुरी खबर यह है की उनके कप्तान दशुन शनाका अब इस विश्व  की वजह से बहार हो गए है। उनकी जगह लंकाई टीम की कमान अब कुशल मेंडिस के हांथो में होगी।

Leave a Comment