IND vs PAK : विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को लगातार आठवीं बार हराया, रोहित और अय्यर का शानदार शतक

world cup IND vs PAK : अहमदाबाद के स्टेडियम में 1.25 लाख लोगो सामने खेले गए महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा कर विश्व कप में पाकिस्तान पर 8-0 की बढ़त बना ली है। 

ICC World Cup IND vs PAK Highlight :

शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख 20 हज़ार की भीड़ के सामने महामुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें तैयार थी भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी जवाब में भारतीय टीम को मिले 192 रनो के लक्ष्य को 30.3 ओवर में ही हांसिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार ताबतोड़ 86 रनो की पारी खेली, वहीँ जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। यह भारत की पाकिस्तान पर विश्व कप में लगातार आठवीं जीत है पाकिस्तान अभी तक वनडे विश्व कप में भारत के सामने एक भी मैच नहीं जीत पायी है।

36 रनो के भीतर खोये आठ विकेट :

एक समय पाकिस्तान शुरुआती दो विकेट जल्दी खोने के बाद बाबर और रिज़वान की अच्छी साझेदारी की मदद से एक बड़े टोटल की तरफ बाद रही थी उसका स्कोर 155 पर 2 विकेट था बाबर आज़म फिफ्टी लगा चुके थे और रिज़वान भी अच्छी लय में नज़र आ रहे थे। तभी सिराज ने बाबर को 50 के निजी योग पर चलता किया उसके बाद तो एक के बाद एक विकेट गिरते गए रिज़वान भी फिफ्टी से चूक गए 49 रन बनाकर चलते बने। और पूरी टीम 191 रनो पर ही सिमट गयी पाकिस्तानी टीम ने आखिरी के आठ विकेट मात्र 36 रनो पर ही गवा दिए। भारत के तरफ से सभी पांच गेंदबाज़ो ने 2-2 विकेट लिए।

कप्तान रोहित और अय्यर ने ठोंके अर्धशतक :

पाकिस्तान के 192 रनो के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने शुरुआत ताबड़तोड़ की उनके कप्तान रोहित शर्मा ने किसी भी गेंदबाज़ को सेट नहीं होने दिया उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए और 86 रन बनाकर सहीन शाह अफरीदी का शिकार हो गए और एक महत्वपूर्ण और डिसेर्विंग शतक से चूक गए उनके साथी बल्लेबाज़ श्रेयश अय्यर अंत तक ठीके रहे और अपनी टीम को चौके के साथ जीत दिलाकर वापस लौटे उस चौके की मदद से उनका अर्धशतक भी पूरा हुआ उन्होंने अपनी 53 रनो की पारी में 2 छक्के और 3 चौके लगाए।

Leave a Comment