IND vs ENG warmup : नहीं खेला जा सका भारत और इंग्लैंड के बीच मैच, बारिश की वजह से हुआ रद्द

IND vs ENG warmup match : विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है उससे पहले सभी टीमें अपने दो-दो अभ्यास मैच खेलेंगी। भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को अभ्यास मैच था यह मैच गुवाहाटी में था लेकिन बारिश की वजह से यह मैच बिना बॉल फेंके ही रद्द करना पड़ा।

IND vs ENG warmup match : 

29 सितम्बर को गुवाहाटी में खेले जाने वाला भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच बारिश के भेंट चढ़ गया। कप्तान रोहित शर्मा और ज़ोश बटलर टॉस के लिए आये और भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। फिर अचानक से बारिश आ गयी और मैच समय से शुरू नहीं कराया जा सका अंपायर ने मैदान में जाकर बार बार मैदान का जायजा लिया और काफी देर तक बारिश रुकने का इंतज़ार किया लेकिन फिर ख़राब मौसम और खिलाड़यों की चोट को लेकर देखते हुए अंपायर ने आखिर में मैच को रद्द ही कर दिया। दूसरा अभ्यास मैच में भी बारिश ने खलल डाली जोकि ऑस्ट्रेलिया और नेथरलैंड के बीच खेला जा रहा था पहले तो यह मैच बारिश की वजह से 23-23 ओवर का रखा गया ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी कृ और स्कोर 23 ओवर में 166 तक पहुंचा दिया फिर बल्लेबाज़ी करने उतरी नेथरलैंड की टीम 14.2 ओवर ही खेल सकी और बारिश आ गयी फिर बारिश की वजह से आगे का मैच नहीं हो सका और यह मैच भी रद्द ही करना पड़ा। भारतीय टीम को अब अगला अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को नेथरलैंड के खिलाफ़ खेलने को मिलेगा उम्मीद करते है की इस मैच में बारिश न आए और भारतीय टीम की पहले मैच से पहले कुछ अभ्यास हो जाए।

अभी तक बारिश से 3 अभ्यास मैच धूल चुके है जिसमे से कल के दोनों अभ्यास मैच शामिल है। आज रविवार को कोई भी अभ्यास मैच नहीं रखा गया है कल सोमवार और फिर मंगलवार को अभ्यास मैच होंगे अब जिसमे भारतीय टीम मंगलवार को अपना मैच खेलेगी।

Leave a Comment