Asian games Quaterfinal : भारत और नेपाल के बीच होगी सेमिफाइनल के लिए जंग, रनो की होगी बरसात

Asian games quaterfinal : एशियाई खेलो में नॉकआउट के लिए टीम सुनिश्चित हो गयी है, पहले क्वाटर फाइनल में भारतीय टीम के सामने नेपाल की चुनौती होगी। यह मैच 3 अक्टूबर को खेला जायेगा

Asian Games quaterfinal match :

3 अक्टूबर को एशियाई खेलो के क्रिकेट की प्रतियोगिता में भारत और नेपाल आमने सामने होंगे जोकि सेमिफाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे। यह मैच हांगझोऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में होगा। भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियाई खेलो में खेलने उतरेगी क्यूंकि उसे t20 की रैंकिंग में शीर्ष पर रहने की वजह से सीधे क्वाटरफाइनल में जगह मिली थी। वहीँ नेपाल की टीम ने बढ़िया खेल दिखाकर क्वाटरफाइनल में जगह बनाई है। नेपाल की टीम ने पहले मैच में मंगोलिआ के सामने कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाये। और इस मैच में भी बहुत बड़े उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर स्वर्ण पदक हांसिल किया वही इरादे से अब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी।

कैसी है पिच किसे मिलेगी मदद :

मंगलवार को भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाला क्वाटरफाइनल मैच हांगझोऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट  में खेला जायेगा। यह मैदान बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग की तरह है क्यूंकि इसपर उनको मदद मिलेगी और यहाँ की बॉउंड्री इतनी छोटी है की सही से टाइम न की हुई गेंद भी बॉउंड्री पार जाती है। इसका नतीजा हमसब पहले मैच में ही देख चुके है जब नेपाल की टीम ने मंगोलिआ के सामने 20 ओवर में 314 रन बनाकर रिकॉर्ड बना दिया था। उनके बल्लेबाज़ो ने 9 गेंदों में हाफसेंचुरी और 34 गेंदों में सेंचुरी पूरी की। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया था। और सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम हो गया है अब। इस मैच में भी उम्मीद है की चौकों छक्के की बरसात होगी क्यूंकि भारतीय टीम में भी बड़े बड़े हिटर बल्लेबाज़ है जैसे की रिंकू सिंह,शिवम् दुबे,तिलक वर्मा और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज़ हैं। भारतीय टीम उम्मीद करेगी की वो भी महिला टीम की तरह इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हांसिल करे। भारतीय टीम की कप्तानी ओपनर बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के हांथो  देखना यह होगा की वह अब किस टीम के साथ मैदान में उतरेगी। कुछ अनुभवी भी है जिसमे की अर्शदीप और वाशिंगटन सूंदर है। गेंदबाज़ी की कमान अर्शदीप, आवेश खान और मुकेश कुमार के हांथो में होगी। जबकि स्पिन गेंदबाज़ी वाशिंगटन सूंदर और रवि बिश्नोई के हांथो में होगी।

 

Leave a Comment