Asian games Cricket : यशस्वी जयस्वाल के शतक की मदद से भारत ने नेपाल को हराकर सुपर 4 में बनाई जगह

Asian games Cricket match : एशियाई खेलो के पुरुष क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा में भारत और नेपाल के बीच क्वाटरफाइनल का मुकाबला खेला गया जिसमे भारतीय टीम ने नेपाल को शिकस्त देकर सुपर 4 में जगह बनाई और मैडल की तरफ एक और कदम बड़ा लिया है।

Asian games Cricket match highlights :

आज एशियाई  खेलों का 10वा दिन है आज के दिन भारतीय खिलाडी क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, हॉकी, तीरंदाजी जैसे खेलो में चुनौती पेश करेंगे। भारतीय खिलाडियों ने अबतक 9 दिनों में कुल 60 मैडल जीते है जिसमे 13 गोल्ड, 24 सिल्वर, और 23 ब्रॉन्ज़ मैडल शामिल है.

आज भारतीय क्रिकेट पुरुष टीम सुपर 4 में जगह बनाने के लिए नेपाल के सामने थी और भारतीय टीम नेपाली टीम को हराकर अपना एक कदम मेडल की ओर और बड़ा लिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यशस्वी जयस्वाल के शानदार ताबड़तोड़ शतक और रिंकू सिंह के अंत में ताबड़तोड़ पारी की मदद से 20 ओवर में 202 रन बना डाले और नेपाल टीम को जीतने के लिए 203 रनो का लक्ष्य दिया। यशस्वी जयस्वाल ने 49 गेंदों में 7 छक्के और 8 चौके की मदद से 100 रनो की शानदार शतकीय पारी खेली वो शुरू से ही आक्रमक अंदाज़ में नज़र आये और अंत तक उन्होंने अपना वही अंदाज़ रखा। यशस्वी के नाम अब एक रिकॉर्ड और दर्ज हो गया है अब वह सबसे काम उम्र में भारत की तरफ से अंतर्राष्टीय में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है। उनके अलावा रिंकू सिंह ने भी ताबड़तोड़ 15 गेंदों में 37 रनो की पारी खेली जिसमे दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उत्तरी नेपाल की टीम शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और विकेट गिरने के साथ साथ रन रेट भी अच्छा नहीं रहा अंत में जाकर मिडिल आर्डर के बल्लेबाज़ों ने थोड़ा बहुत जोर दिखाया लेकिन तब तक बहुत देर  और भारतीय टीम यह मैच 23 रनो से जीत गयी और सेमिफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई और आवेश खान को 3-3 विकेट मिले अर्शदीप को दो और आर साई किशोर को एक विकेट मिला।

भारतीय टीम अब फाइनल के लिए बांग्लादेश या मलेशिया में से किसी एक के साथ सेमिफाइनल मुकाबला 6 अक्टूबर को खेलेगी। भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर एक फाइनल में पहुंचना चाहेगी और गोल्ड की दाबेदारी पेश करेगी।

 

Leave a Comment