Warm up games: भारत का दूसरा मैच भी हुआ रद्द, ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान ने जीते अपने अपने मुकाबले

Warm up games : वर्ल्ड कप से पहले हो रहे अभ्यास मैच में भारत का दूसरा मुकाबला नेदरलैण्ड के साथ था लेकिन यह मुकाबला भी बारिश की वजह से धुल गया यह मैच बिना गेंद फेंके और बिना टॉस किये ही रद्द करना पड़ा। भारत  अभ्यास मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए।

Warm up games highlights (ind vs ned): 

क्रिकेट का महाकुम्भ का आरम्भ 5 अक्टूबर से हो रहा है। वनडे विश्व कप से पहले सभी टीमों के पास तैयारी करने के लिए दो-दो अभ्यास मैच थे। मेजबानी कर रही भारतीय टीम को भी दो अभ्यास मैच खेलने थे लेकिन उसके दोनों मैच बारिश में ही धुल गए। भारतीय टीम को दोनों मैचों के दौरान एक भी गेंद खेलने को मौका नहीं मिला। क्रिकेट विश्व कप के ज्यादातर अभ्यास मैच गुवाहटी और त्रिवंतपुरम में रखे गए थे. यहाँ बारिश होती ही है इस सीजन में सभी टीमों को अभ्यास करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। मंगलवार को जब भारतीय टीम अभ्यास मैच के लिए नेथरलैंड के सामने थी तो बिना टॉस किये ही उसे मैच रद्द होने के साथ ही संतुष्ट होना पड़ा नेथरलैंड के भी दोनों मैच बारिश के कारण धूल गए लेकिन पहले मैच में फिर भी उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी करने का मौका मिल गया था। बारिश के कारण अभी तक टोटल 3 मैच रद्द हुए है और तीन मैच ही बारिश से प्रबावित हुए है।

Pak vs Aus :

एक और चल रहे अभ्यास मैच में पाकिस्तान टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ था जिसमे उसे ऑस्ट्रेलिया के हांथो हार का सामना करना पड़ा ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 351 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अछि नहीं रही और उसके शुरुआती 4 विकेट 100 रन के अंदर ही गिर गए उसके बाद बाबर आज़म और इफ्तिखार ने टैंको शम्भाला और टीम को जीत के करीब ले गए लेकिन अंत में जाकर निरंतर अंतराल में विकेट गिरने के कारण पाकिस्तानी टीम को यह मैच 14 रनो के अंतर से हारना पड़ा. और पूरी टीम 337 रन बनाकर ढेर हो गयी।

Sl vs Afg :

दिन के तीसरे अभ्यास मैच में श्रीलंका का सामना अफ़ग़ानिस्तान के साथ था जिसमे श्रीलंका की टीम ने शुरुआत तो एकदम ताबड़तोड़ की और शुरुआती 30 ओवर में 240 के करीब रन तक पहुँच गए थे जिसमे ज्यादातर योगदान कुसल मेंडिस का था उनके रिटायर्ड हर्ट होते ही पूरी टीम तास की तरह ढह गयी और मात्र 297 रनो पर ढेर हो गयी. जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने रन का पीछे अच्छे से किया और यह मैच वो DLS method से 6 विकेट से जीतने में सफल रही।

Leave a Comment