Ind vs Pak: संडे को नहीं पाया मैच, अब रिज़र्व डे पर खेला जायेगा मैच. जाने कितने ओवर का होगा मैच.

एशिया कप के सुपर 4 के ind vs pak का मुकाबला संडे को था जो की बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया और इस मैच को रिज़र्व डे के लिए ले जाना पड़ा. जब तक बारिश हुई थी तब तक भारतीय टीम अच्छी स्थिति में नज़र आ रही थी, भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे और एक मजबूत लक्ष्य की तरफ कदम बड़ा रही थी तभी मैच में बारिश ने खलल दाल दी उसके बाद मैच दुबारा चालू नहीं कराया जा सका. उस समय तक कोहली 8(16) और राहुल 17(28) क्रीज़ पार मौजूद थे.

बारिश से पहले आयी चौकों- छक्कों की आंधी :

टॉस हारने के बाद भारतीय टीम जब बल्लेबाज़ी करने को उतरी तो रोहित शर्मा और सुभमन गिल ने आक्रमक शुरुआत दिलाने का काम किया। सुभमन गिल ने साहीन अफरीदी के लगातार २ ओवर में 3-3 चौके जड़कर पाकिस्तानी बॉलर को प्रेशर में डाला। इन दोनों ने पहले 10 ओवर में 61 रन जोड़े, और 14बे ओवर में स्कोर 100 रन पर पहुँचाया। इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े और भारतीय टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई।

रिज़र्व डे पर कितने ओवर का होगा मैच :

बारिश को ही नजर में रखते हुए इस मैच को रिज़र्व डे के लिए रखा गया था, की मैच अगर रविवार को नहीं हो पाया तो सोमवार को हो सकता है. रिज़र्व डे में यह मैच वही से चालू होगा जहाँ से रविवार को खेल बर्षा से बाधित हुआ था. मतलब कोहली और राहुल बल्लेबाज़ी करने उतरेंगे और खेल 24.1 ओवर से आगे शुरू होगा। यह मैच दोपहर के 3 बजे से ही शुरू होगा। अगर आज भी यह मैच नहीं हो पाया तो इसका परिणाम रदद होगा और दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिए जायेंगे

अंक तालिका में कोन किस स्थान पर :

एशिया कप सुपर 4 की अंकतालिका की अगर बात की जाए तो पाकिस्तान फ़िलहाल 2 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर काबिज़ है और वही श्रीलंका के भी 2 पॉइंट्स है मगर नेट रन रेट में गिराबट के कारण वह दूसरे स्थान पर है भारतीय टीम ने अभी तक सुपर 4 में कोई मैच नहीं खेला है इसीलिए वह बिना किसी अंक के साथ तीसरे नंबर पर है और चौथे स्थान पर बांग्लादेश है जो 2 मैच में 2 हार के साथ 0 अंक के साथ बैठी हुयी है. आपको बता दे शीर्ष की 2 टीम ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Leave a Comment