World Cup : भारतीय जमीन पर पाकिस्तान को विश्व कप में मिली पहली जीत, नेदरलैंड को 81 रनो से हराया

Cricket World Cup : शुक्रवार को खेले गए क्रिकेट विश्व कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने नेदरलैंड को 81 रनो से हराकर जीत के साथ वर्ल्ड कप का सफर शुरू किया।

Cricket world cup match highlights :

शुक्रवार को हुए हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबले में पाकिस्तान के सामने नेदरलैंड की कमजोर चुनौती थी लेकिन नेदरलैंड ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम लड़खड़ाती नजर आयी। और उसने अपने 3 विकेट मात्र 38 रन पर ही खो दिए जिसमे कप्तान बाबर आज़म का विकेट भी शामिल था। उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान और सौद शकील ने टीम को मुश्किल परिस्तिथियों से निकला और टीम का स्कोर 150 के पार कराया 158 के योग पर सौद शकील का विकेट गिरा उनके पीछे पीछे ही रिज़वान और इफ्तिखार भी चलते बने और टीम का स्कोर 188 पर 6 हो गया. फिर मोहम्मद नवाज़ और शादाब खान ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए एक अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर 250 के पार कराया और अंत में पुछल्ले बल्लेबाज़ों की मदद से टीम का स्कोर 286 पर पहुंचा और पूरी टीम 49 ओवर में आलआउट हो गयी। नेदरलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ बास डी लीडे रहे उन्होंने 9 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट निकाले। जवाब में नेदरलैंड टीम  शुरुआती पहला विकेट 28 रनो पर गिरा दूसरा 50 उसके बाद बल्लेबाज़ों ने साझेदारी निभाई और टीम की उम्मीदों बनाये रखा विक्रमजीत के रूप में तीसरा विकेट गिरते ही टीम ढह गयी और पूरी टीम 205 पर आलआउट हो गयी और इस मैच को उसे 81 रनो से हारना पड़ा। पाकिस्तान की तरफ से हारिश रउफ ने बढ़िया गेंदबाज़ी की उन्होंने 9 ओवर में मात्र 43 रन दिए और महत्वपूर्ण 3 सफलता भी हांसिल की। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने विश्व कप में जीत के साथ शुरुआत की और आने वाले मैचों के लिए मनोबल बड़ा होगा। इस जीत के साथ पाकिस्तान टीम ने भारतीय सरजमीं पर विश्व कप में अपनी पहली जीत हांसिल की।

आज खेले जायेंगे 2 मैच :

आज विश्व कप में दो मैच खेले जायेंगे पहले मैच में बांग्लादेश के सामने अफ़ग़ानिस्तान की चुनौती होगी वहीँ दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी। पहला मैच सुबह 10:30 और दूसरा दोपहर 2 बजे से खेला जायेगा।

Leave a Comment