SA vs SL : डी कॉक, वेन डर डूसे और मारक्रम के शतक से जीता साउथ अफ्रीका, श्रीलंका को 102 रनो हराया।

Cricket World Cup SA vs SL : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनो से हरा दिया।

SA vs SL World cup cricket match Highlight :

विश्व कप के चौथे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का नौता दिया। अफ्रीकी टीम की शुरुआत को बहुत ख़राब रही उसका पहला विकेट कप्तान बवुमा के रूप में मात्र 10 रनो पर ही गिर गया, उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये रासी वेन डर दूसे ने डी कॉक के साथ मिलकर अपनी टीम को शुरुआती झटके से उभारा और दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई दोनों ने विकेट बचाने के साथ साथ टीम की रनगति को भी बनाए रखा दोनों ने एक एक बाद एक अपने अपने शतक पूरे किये। शतक लगाने के साथ ही दोनों बल्लेबाज़ चलते बने जिसके बाद जिम्मा शंभाला मारक्रम ने उनका थोड़ा थोड़ा साथ क्लासेन और मिलर ने दिया मारक्रम के ताबड़तोड़ शतक की मदद से टीम ने 50 ओवर में 428 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने आयी लंकाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन उसके बाद कुशल मेंडिस ने अपने हाँथ खोलने चालू किये और टीम की वापसी करायी उनके शानदार खेल की मदद से टीम का स्कोर शुरुआती 10 ओवर में 90 के करीब जा पहुंचा लेकिन एक बार उनका विकेट गिरते ही पूरी टीम एक एक करके अपने विकेट खोते गयी और टीम 326 रन बनाकर आल आउट हो गयी. और टीम यह मैच 102 रनो के अंतर से हार गयी। South Africa recorded the highest World Cup total during its 2023 tournament opener against Sri Lanka in Delhi on Saturday.

इस मैच में बने कई रिकॉर्ड :

  1. विश्व कप में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर –  दक्षिण अफ्रीका टीम द्वारा बनाया गया 428 रनो का स्कोर किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था 2015 में अफ़ग़ानिस्तान के सामने 417 रन बनाए थे।
  2. किसी भी खिलाडी द्वारा वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक – ऐडेन मारक्रम द्वारा बनाया गया 49 गेदो में शतक अब विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज़ शतक बन गया है इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के केबिन ओ ब्रायन के नाम था जिन्होंने 50 गेंदों में शतक बनाकर यह उपलब्धि हांसिल की थी।
  3. दोनों पारी मिलाकर एक किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन – इस मैच में अफ्रीकी टीम ने 428  श्रीलंका टीम ने 326 राण बनाये। यानी इस मैच में टोटल 754 रन बने किसी भी विश्व कप के एक मैच में सर्वाधिक रन है।
    रन मैच जगह, साल
    754 दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका दिल्ली, 2023
    714 ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश नॉटिंघम, 2019
    688 ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका सिडनी, 2015
    682 इंग्लैंड vs पाकिस्तान नॉटिंघम, 2019
    676 भारत vs इंग्लैंड बेंगलुरु, 2011

     

Leave a Comment