IND vs AUS : कोहली राहुल की शानदार पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जीत के साथ किया आगाज

world cup IND vs AUS : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

IND vs AUS match highlight :

विश्व कप के पांचवे मुकाबले में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती थी यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना था जहाँ की पिच स्पिन को ज्यादा मदद करती है इसी वजह से भारत ने अपनी टीम में 3 स्पिनर को जगह दी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत ख़राब रही बुमराह ने मिचेल मार्श को कोहली के हांथो कैच कराकर 0 पर आउट किया उसके बाद आये स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने बढ़िया साझेदारी रची एक समय ऑस्ट्रेलिआई टीम अछि स्थिति में पहुँच गयी थी उसने 110 रन बना लिए थे और मात्र 2 ही विकेट गिरे थे उसके लेकिन स्टीव स्मिथ का विकेट गिरते ही टीम एक एक बाद एक विकेट खोटी गयी और पूरी  199 रन बनाकर आलआउट हो गयी। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ जडेजा रहे उन्होंने 10 ओवर  28 रन देकर 3 अहम विकेट झटके बुमराह और कुलदीप को भी 2-2 सफलता मिली जबकि सिराज,पांड्या, अश्विन 1-1 विकेट लेने में सफल। भारत के सामने लक्ष्य 200 रनो का था शुरुआत करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही टीम ने 3 विकेट मात्र 2 रनो पर ही खो दिए थे और मैच में अब ऑस्ट्रेलिया की पकड़ ज्यादा मजबूत दिख रही थी लेकिन फिर विराट कोहली ने यह दिखा दिया की किन उन्हें चेस मास्टर कहा जाता है उनका बखूबी साथ दिया विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने दोनों ने मिलकर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बहार निकाला और टीम का स्कोर 150 के पार तक लेकर गए इसी बीच दोनों ने अपने अपने अर्द्धशतक भी पूरे किए। जब स्कोर 167 था तब विराट कोहली मैक्सवेल को कैच थमा बैठे लेकिन तब तक ये दोनों 165 रनो की महत्वपूर्ण साझेदारी निभा चुके थे और अपनी टीम को जीत की ओर ले जा चुके थे।

विराट कोहली 85 रन बनाकर चलते बने जिसमे 6 चौके शामिल रहे दूसरी तरफ केएल राहुल अंत तक डटे रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे उन्होंने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई और अपना निजी स्कोर 97 रन किया वह शतक से चूक गए उनकी पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ टीम इंडिया यह मैच 6 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही और टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की।

कोहली-राहुल ने बनाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड :

कोहली और राहुल की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की गयी साझेदारी अब विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई। दोनों ने अजय जडेजा और रॉबिन सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जडेजा और रॉबिन ने 1999 में 141 रन की साझेदारी की थी। वहीं, 2019 में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 127 रन जोड़े थे। इन दोनों ने 24 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोडा है।

Leave a Comment