NZ vs NED : नेदरलैंड को हराकर न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की विश्व कप में लगातार अपनी दूसरी जीत।

World Cup NZ vs NED : विश्व कप में खेले गए छटवें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नेथरलैंड को 99 रनो से हरा दिया और इस विश्व कप के शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की।

ICC World Cup NZ vs NED Highlights :

विश्व कप के छठे मुकाबले में नेदरलैंड के सामने न्यूज़ीलैंड की चुनौती थी यह मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जिसमे नेदरलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले न्यूज़ीलैंड टीम को बल्लेबाज़ी करने का नौता दिया और उनकी तरफ से शुरुआत अछि हुई फिर एक के बाद एक सभी बल्लेबाज़ों ने रनो का योगदान दिया और अंत में सैंटनर के ताबतोड़ शॉट्स की मदद से टीम 50 ओवर में 322 रन बनाने में सफल रही। न्यूज़ीलैंड की तरफ से विल यंग ने सबसे ज्यादा 70 रनो की पारी खेली उनके अलावा रचिन रविंद्र और टॉम लेथम ने अर्धशतकीय पारी खेली और फिर 17 गेंदों में 36 रनो की पारी मिचेल सैंटनर ने खेली। जवाब में नेदरलैंड की शुरुआत ही ख़राब रही उनकी तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका सिर्फ अकेर्मन ने अर्धशतकीय पारी खेली और 68 रन बनाये उनके अलावा सभी बल्लेबाज़ थोड़ा थोड़ा योगदान दे सके। और पूरी टीम 223 रनो पर सिमट गयी। न्यूज़ीलैंड ने इस विश्व कप में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की इससे पहले उसने इंग्लैंड को हराया था। जबकि नेथरलैंड की यह लगातार दूसरी हार है वह पहले मैच में पाकिस्तान के हांथो हारी थी।

प्लेयर ऑफ़ मैच बने मिचेल सैंटनर :

न्यूजीलैंड के अनुभवी स्पिनर मिचेल सैंटनर ने नेदरलैंड के पांच बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले उन्होंने बल्लेबाज़ी के जरिए भी टीम को अहम योगदान दिया उन्होंने मात्र 17 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रनो की पारी खेली। इसी हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ थे मैच का ख़िताब मिला।

Leave a Comment