world cup : रिज़वान-सफीक के शतक की मदद से पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराकर दर्ज की पहली जीत

world cup PAK vs SL match : हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाक्सितानी टीम ने लंकाई टीम को 6 विकेट से मात दे दी और इस टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

world cup PAK vs SL match Highlight :

विश्व कप में मगलवार को हुए आठवें मुकाबले में पाकिस्तान टीम के सामने लंकाई टीम की चुनौती थी राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत ख़राब रही उनका पहला विकेट कुशल परेरा के रूप में जल्दी गिर गया उसके बाद पथुम निस्संका और कुशल मेंडिस ने शतकीय साझेदारी कर टीम को एक अछि स्तिथि में ला खड़ा किया। पथुम निसंका अर्धशतक बनाकर चलते बने उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये सदीरा समारविकर्मा ने कुशल मेंडिस का अच्छा साथ दिया और शतकीय साझेदारी निभाई इसी बीच कुशल मेंडिस ने अपना शतक भी पूरा किया सदीरा समविक्रमा ने भी अपना शतक पूरा किया और टीम को अच्छे टोटल की तरफ अग्रसर किया लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम लड़खड़ा गयी और अंत के ओवरों में ज्यादा रन नहीं जोड़ पायी और 50 ओवर में 344 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सहीन शाह अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने 9 ओवर में 66 रन देकर 4 विकेट हांसिल किये वहीँ हसन अली को भी 3 सफलता मिली। 345 के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके शुरुआती दो विकेट जल्दी चले गए इसके बाद आये मोहम्मद रिज़वान ने अब्दुल्लाह सफीक के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया और दोनों जीत के तरफ कदम बढ़ाने लगे अब्दुल्लाह सफीक शतक पूरा करने के बाद चलते बने जबकि मोहम्मद रिज़वान शतक पूरा करने के बाद टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। पाकिस्तानी टीम यह मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रही यह उनकी लगातार दूसरी जीत है जबकि श्रीलंकाई टीम की यह लगातार दूसरी हार है।

मैच में बने कुछ रिकार्ड्स जाने ?

1- सबसे सफल रन चेस – श्रीलंका के खिलाफ 345 रनो का लक्ष्य हांसिल करते ही वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल रन चेस का रिकॉर्ड अब पाकिस्तान के नाम हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम था जिन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 329 रनो  लक्ष्य का पीछा किया था।

2- वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में 4 शतक – पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मैच में कुशल मेंडिस, सदीरा सामविक्रमा, अब्दुल्लाह सफीक और मोहम्मद रिज़वान ने शतक बनाये ऐसा विश्व कप के इतिहास में पहली बार हुआ है की किसी  4 शतक लगे हो।

World Cup ENG vs BAN match highlights :

दिन के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के सामने बांग्लादेश थी इंग्लैंड की टीम ने धर्मशाला के सैडियम में पहले बल्लेबाज़ी की और शानदार शुरुआत की उनके शुरुआती 3 बल्लेबाज़ों ने अच्छे रन बनाये लेकिन अंत में बांग्लादेश ने विकेट लेकर थोड़ी बहुत वापसी की और टीम को 364 रनो पर रोकने में सफल रही इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने 140 रनो के शानदार पारी खेली उनके अलावा बैरस्टो और जो जो रुट ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। बांग्लादेश के लिए मेहँदी हसन ने 4 और सोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट हांसिल किये। जवाब में बांग्लादेश टीम की शुरुआत से ही ख़राब बल्लेबाज़ी देखने को मिली उनकी टीम की तरफ से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाये और रहीम ने अर्धशतकीय पारी खेली और पूरी टीम 227 रनो पर आलआउट हो गयी।रेसे टोप्ले ने 4 विकेट झटके। इस तरह से इंग्लैंड टीम ने यह मैच 137 रनो के बड़े अंतर से जीत लिया। और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हांसिल की।

2 thoughts on “world cup : रिज़वान-सफीक के शतक की मदद से पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराकर दर्ज की पहली जीत”

Leave a Comment