SA vs AUS : डी कॉक का लगातार दूसरा शतक, ऑस्ट्रेलिया को मिली लगातार दूसरी हार।

SA vs AUS match : गुरूवार को खेले गए दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने कंगारुओं को 134 रनो के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही प्रोटियाज़ टीम पॉइंट्स टेबल में न. 1 पर आ गयी है। 

World Cup SA vs AUS Highlights : 

पहली बार विश्व कप के मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे जिसकी पिच को लेकर काफी सवाल उठाये गए थे लेकिन विश्व कप से पहले इस पिच को दुबारा से तैयार किया गया था। जिसका पहला मैच कल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया।

अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी शुरुआत की और टीम ने 100 रनो का आंकड़ा बिना विकेट खोये ही पार कर लिया लेकिन फिर मैक्सवेल ने 108 के कूल योग पर कप्तान बवुमा (35) रन बनाकर चलते बने उनके बाद रासी वेन डर डुस्से 26 रनो का योगदान देकर चलते बने। दूसरी छोर पर डी कॉक डटे रहे और उन्होंने इस विश्व कप में लगातार अपना दूसरा शतक ठोंक डाला और 106 गेंदों में 109 रन बनाकर चलते बने जिसके बाद पिछले मैच के शतकवीर मारक्रम और क्लास्सेन ने साझेदारी कर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया मारक्रम ने इस मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट 311 रनो का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल सबसे किफायती गेंदबाज़ रहे उन्होंने 10 ओवर में मात्र 34 रन खर्च किये और 2 महत्वपूर्ण विकेट भी झटके।

312 रनो के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत ख़राब रही उनकी शुरुआती विकेट गिरते ही फिर एक के बाद एक विकेट गिरते गए और टीम 70 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी ऐसा लग रहा था की 100 के भीतर ही टीम सिमट जाएगी। फिर स्टार्क और कम्मिंस ने साझेदारी कर हार के अंतर को काम कराया और पूरी टीम 177 रनो पर ढ़ेर हो गयी और 134 रनो के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा को 3 मार्को यांसों, महाराज, शम्सी को 2-2 विकेट मिले ङ्गिड़ी को एक सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलिया की यह विश्व कप में सबसे बड़ी हार – 

ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली 134 रनो की हार उसकी विश्व कप में रनो के मामले में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उसको भारतीय टीम ने 1983 विश्व कप में 118 रनो के अंतर से हराया था। इस हार के साथ ही उसकी इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार हो गयी है पहले मैच में उसे भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था। और ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ ऐसा 31 सालो बाद हुआ है की उसे विश्व कप के शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो। अब वह पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर आ गयी गयी. जबकि अफ्रीकी टीम ने शीर्ष स्थान काबिज़ कर लिया है।

आज बांग्लादेश के सामने होगी न्यूजीलैंड की चुनौती : 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज न्यूज़ीलैंड और बंगलादेश आमने सामने होगी न्यूज़ीलैंड जहाँ जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी वही बांग्लादेश पिछली मैच में मिली हार से उभरकर इस मैच को जीतना चाहेगी। पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड दूसरे और बांग्लादेश छटवें स्थान पर मौजूद है।

Leave a Comment